एक प्लेयर 5 पारी में 3 बार ‘डक’ पर आउट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन के लिए शानदार रहा है. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स (GT) टीम को उसके पहले ही सीजन में खिताब जिताया. जबकि संजू की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने फाइनल तक सफर किया और खिताबी मुकाबले में हार मिली.

वहीं, यह आईपीएल सीजन पूर्व भारतीय कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्लेयर विराट कोहली के लिए बेहद खराब रहा है. वह तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए. अपनी टीम के लिए किसी भी मुकाबले में मैच विनर साबित नहीं हुए.

IPL 2022 सीजन में कुल छह खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो 3-3 बार ‘डक’ पर आउट हुए हैं. यह सभी खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार ‘डक’ पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 पर काबिज हैं. इन 6 खिलाड़ियों में कोहली, साउदी के अलावा केएल राहुल, अनुज रावत, राशिद खान और सुनील नरेन शामिल हैं.

IPL के इस सीजन में केएल राहुल और केन विलियमसन ‘डायमंड डक’ पर आउट हुए थे. इसका मतलब है कि यह दोनों प्लेयर बगैर कोई बॉल खेल और बगैर खाता खोले आउट हुए थे. दरअसल, किसी क्रिकेट मैच में जब कोई बैटर जीरो रन पर बगैर कोई बॉल खेले आउट होता है, तो उसे डायमंड डक कहा जाता है. यह दो ही तरह के मामले में संभव हो पाता है. पहला रन आउट और दूसरा टाइम आउट.

IPL के इस सीजन में केएल राहुल और केन विलियमसन ‘डायमंड डक’ पर आउट हुए थे. इसका मतलब है कि यह दोनों प्लेयर बगैर कोई बॉल खेल और बगैर खाता खोले आउट हुए थे. दरअसल, किसी क्रिकेट मैच में जब कोई बैटर जीरो रन पर बगैर कोई बॉल खेले आउट होता है, तो उसे डायमंड डक कहा जाता है. यह दो ही तरह के मामले में संभव हो पाता है. पहला रन आउट और दूसरा टाइम आउट.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles